Asm academy

पाकिस्तान खिलाड़ी को धूल चटाने के बाद गोल्ड मैडल अपने नाम किया


खिदमत ए आवाम युवा समिति के सदस्य और मार्शल आर्ट्स जीत कुनेडो के खिलाड़ी आफताब सैफी का थाईलैंड में आयोजित तीसरी विश्व मार्शल आर्ट्स जीत कुनेडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लोनी लौटने पर समिति सचिव सलमान मंसूरी ने अन्य सदस्यों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। बता दे कि ये चैंपियनशिप 12 मार्च से 18 मार्च तक हुई जिसमें 10 देश के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमे आफताब सैफी का पहला मुकाबला 15 मार्च को श्रीलंका से हुआ जिसे जितने के बाद दूसरा व निर्णायक मुकाबला पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ी के साथ 17 मार्च को हुआ जिसे धूल चटाने के बाद गोल्ड मैडल अपने नाम किया।

Comments